नई दिल्ली. कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकी बुरहान वानी को ‘शहीद’ कहने वाले समर्थकों को विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आड़े हाथों लिया है. जनरल वीके सिंह ने एनकाउंटर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को ‘शहीद’ बताने वालों को देशद्रोही करार देते हुए फेसबुक पर बेहद तीखी पोस्ट लिखी है.
वीके सिंह ने दो फोटो शेयर करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सीमा पार से भी जनता के विरोध को पुरजोर समर्थन मिल रहा है. अलगाववादी नेता निरन्तर विरोध के पक्ष में हैं. उन्होंने कश्मीर के लोगों से कुछ प्रश्न भी किए. उन्होंने पूछा कि पिछले साल जब कश्मीर में बाढ़ आई थी, बुरहान वानी ने कितने कश्मीरियों को बचाया था? जिस भारतीय सेना ने डूबते हुए कश्मीर को एक नई सांस दी थी बुरहान वानी उसी भारतीय सेना के विरुद्ध हमलों के लिए युवाओं को उकसाता था. क्या ये हमारे शहीद हैं? भारतीय सेना ने उसे मार गिराया, और हमें गर्व है अपनी सेना पर.
उन्होंने लिखा कि जब आतंकवादी, ईर्ष्यालु पड़ोसी और देश में रह कर उसे ही तोड़ने वाले देशद्रोही एक सुर में राग अलापें, तो समझ लीजिए कि उनके खेमे में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बाकी आप खुद समझदार हैं. कुछ प्रश्न के उत्तर कश्मीर के लोगों को उनसे पूछने चाहिए जो उन्हें दंगों में जाने के लिए उकसाते हैं.