नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रही तकरार में नया मोड़ तब आ गया जब आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री ने उप राज्यपाल पर महाभियोग चलाने की मांग की. शास्त्री ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि एलजी के खिलाफ महाभियोग चलाने का अधिकार विधानसभा […]
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रही तकरार में नया मोड़ तब आ गया जब आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री ने उप राज्यपाल पर महाभियोग चलाने की मांग की. शास्त्री ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि एलजी के खिलाफ महाभियोग चलाने का अधिकार विधानसभा के पास होना चाहिए.
इससे पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. हालांकि दोनों को मिलने का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. दोनों ने जंग से करीब आधा घंटा मुलाकात की. एलजी और दिल्ली सरकार में अधिकारियों की तैनाती के अधिकार को लेकर विवाद चल रहा है.