Advertisement

बिहार की तरह UP में भी लागू हो शराबबंदी: कल्याण सिंह

राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शनिवार को कहा कि राजनीति धंधा नहीं, सेवा धर्म है. धंधाखोर लोग राजनीति में घुस आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की तरह यूपी में भी शराबबंदी लागू होनी चाहिए और नशा समाज को खोखला कर कर रहा है.

Advertisement
  • July 16, 2016 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलंदशहर. राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शनिवार को कहा कि राजनीति धंधा नहीं, सेवा धर्म है. धंधाखोर लोग राजनीति में घुस आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की तरह यूपी में भी शराबबंदी लागू होनी चाहिए और नशा समाज को खोखला कर कर रहा है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राजस्थान में संवैधानिक पद संभाल रहे कल्याण सिंह ने राजनीति पर खुलकर न बोल पाने का मलाल जताया और कहा मैं संवैधानिक पद पर होने के कारण राजनीति पर खुल के नहीं बोल सकता पर दिल में राजनीति की आग बहुत है. उन्होंने आगे कहा कि गांवों को नशा मुक्त बनाया जाए. युवा नशे के मकड़जाल में फंसा है. उसे इससे निकालना है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कल्याण सिंह ने आगे कहा, लोगों का विवेक जाग्रत करने आया हूं. वोट बिकेगा तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा. गंगा मैया मैली हो गई. नहाने लायक भी नहीं बची. कल्याण सिंह ने महिला शिक्षा, युवा शाक्ति, स्वच्छता मिशन, गांवों की सफाई पर बल दिया. युवाओं को नशामुक्त, जुआ से मुक्त और गंदगी से मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया. 
 

Tags

Advertisement