नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं बारिश से शहर के कई हिस्सों में जल-जमाव और यातायात जाम हो गया है. जल-जमाव के कारण भारी यातायात जाम हो गया और सड़को पर फंसे हुए थे.
दिल्ली में बारिश के चलते अशोक विहार, जसोला, ओखला, आईआईटी गेट, चेम्सफोर्ड रोड से पहाड़गंज, रंग रोड सराय काले खान से डीएनडी, सरिता विहार, डिफेंस कॉलोनी, आईएनए, राजधाट से आईटीओ की तरफ, अरविंदो मार्ग, आंनद विहार, वजीरावाद में वाटर लोगिंग की समस्या देखने को मिली.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से इन सड़कों से बचने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह मिलने वाली शिकायतों में से करीब 60 प्रतिशत वाटर लॉगिंग से संबंधित हैं. आईजीआई एयरपोर्ट के पास, एम्स फ्लाईओवर, आईटीओ पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिली हैं. पुलिस ने मोटर सवारों से इन सड़कों से बचने के लिए कहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 43.4 मिली मीटर जबकि पालम वेधशाला में 41.66 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसमविद ने दिन भर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है जिससे आगे तापमान में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.