पटना. विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में शुक्रवार को निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की खबर है. जुलूस निकालने वालों का कहना है कि पॉपुलर फ्रंट जिंदाबाद का नारा लगा था जिसे सुनने की त्रुटि के कारण पाकिस्तान जिंदाबाद कहा जा रहा है.
लोकल अखबारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने ओवैसी और जाकिर के समर्थन में जुलूस निकाला और भीड़ में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. अखबारों में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जाकिर और ओवैसी के सपोर्ट में निकाले गए जुलूस में लगाए गए नारों की जांच शुरू कर दी है.
डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि रैली पहले से तय थी. जुलूस में किस तरह के नारे लगाए गए उसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो देखा जा रहा है. पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो में लगाए गए नारे पर दूसरा वर्जन चल रहा है जिसके मुताबिक नारेबाजी में पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि पॉपुलर फ्रंट जिंदाबाद कहा गया था जिसे सुनने की त्रुटि के कारण पाकिस्तान जिंदाबाद समझ लिया गया है जबकि असल में वो पॉपुलर फ्रंट जिंदाबाद है.