नई दिल्ली. फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे मना रहे लोगों की एक बेकाबू ट्रक के घुसने से 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा नीस के ‘प्रॉमिनेड देस आंगलेस’ में हुआ. भारत और अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वे दोनों फ्रांस के साथ खड़े हैं.
सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चल रहा ऑपरेशन ‘संकटमोचन’ के तहत सुबह 5 बजे पहला विमान 156 भारतीयों के साथ तिरुअनंतपुरम पहुंच गया है. बता दें कि सूडान में चल रहे ऑपरेशन संकट मोचन और पूरे ऑपरेशन को लीड विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह कर रहे हैं.
पुणे में अपनी गोल्ड शर्ट की वजह से सुर्खियों में आए ‘गोल्डमैन’ दत्तात्रे फुगे की पुणे में अज्ञात लोगों ने पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि फुगे का चिटफंट का बिजनेस था, जिसके जरिए वह निवेशकों से पैसा जुटाते थे. पुलिस को शक है कि उनका संबंध चिटफंड घोटाले से हो सकता है. फुगे राजनीति में भी आगे बढ़ रहे थे. कुछ निवेशकों ने उनकी कंपनी की अनियमित्ताओं के बारे में शिकायतें की थीं. देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50.