नई दिल्ली. अपने भाषणों को लेकर विवाद में आए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने आज सऊदी अरब के मदीना से स्काइप के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नाईक ने कहा कि फ्रांस में हमला बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष लोगों पर हमला नहीं होना चाहिए. इस दौरान जाकिर ने खुद को शांति का दूत भी बताया.
जाकिर ने कहा, ‘भारत में मेरा मीडिया ट्रायल हुआ. मेरे बयान पूरे नहीं दिखाए गए. मैं अपने बचाव में एक रिकॉर्डिंग जारी करूंगा. पेन ड्राइव में मैंने 30 सवालों का जवाब दिया है. मेरा कोई वीडियो दिखाइए जिसमें मैंने आतंकी हमले की निंदा नहीं की हो.’
वहीं भारत के मुस्लिमों के बारे में पूछे गए सवाल पर जाकिर ने कहा कि उन्हें भारत में मुस्लिमों से संबंधित आंकड़ा नहीं पता.