नई दिल्ली. पटियाला हाउस कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार समेत सभी आरोपियों को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.
उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राजेंद्र कुमार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ईडी ने इस मामले में पूर्व प्रधान सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करने की तैयारी कर ली है. ईडी अगर जांच करता है तो भ्रष्टाचार के इस मामले में घोटाले की पूरी रकम आरोपियों से ही वसूल की जाएगी.
क्या था ऑडियो क्लिप में ?
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर से जो ऑडियो क्लिप बरामद किया था उसे फॉरेंसिक जांच में सही पाया गया है. इस ऑडियो क्लिप में वो कंपनियों को फायदा पहुंचाने की बात कर रहे थे. बता दें कि केजरीवाल ने राजेंद्र कुमार के जुर्म कबूलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था. सूत्रों के अनुसार सीबीआई के पास राजेंद्र कुमार के पांच ऑडियो क्लिप मिले हैं. जिनमें राजेंद्र कुमार पर अपनी कंपनी बनाकर ठेके दिलाया, इसके लिए उन्होंने नियमों के फेरबदल किए गए थे.
अशोक कुमार ने कबूला !
राजेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके साथ-साथ एंडेवर कंपनी के 4 डॉयरेक्टरों को तरुण शर्मा, दिनेश गुप्ता, संदीप कुमार, अशोक कुमार गिरफ्तार किया गया था. और सूत्रों के अनुसार सीबीआई पूछताछ में अशोक कुमार ने बात कबूल ली है कि उसने राजेंद्र कुमार के कहने पर रिश्वत ली है.
क्यों हुई है कार्रवाई
आप सरकार की दिल्ली डॉयलोग कमीशन के पूर्व सदस्य सचिव जोशी ने ही केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार की शिकायत की थी. इसके बाद ही दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई. राजेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग कर कुछ ख़ास कंपनियों को ही सारे सरकारी ठेके दे दिए.