नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के बाद केंद्र सरकार को अरूणाचल प्रदेश में दूसरा बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में फिर से नबाम तुकी की सरकार को बहाल करने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने गवर्नर की तरफ से बुलाए गए विधानसभा सत्र को भी असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर 2015 की स्थिति बहाल की जाए.
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का राज्य में स्टेट पार्टी का दर्जा छीन लिया है क्योंकि पार्टी ने आय-व्यय ब्यौरा नहीं दिया था. इसका सीधा असर राज्य के नगर निगम चुनावों में पार्टी की हिस्सेदारी पर पड़ेगा और वो अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी.
बाढ़ से मध्य प्रदेश सहित देश के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर उठ चुका है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई नदियों के ऊपर बने पुल डूब गए हैं तो कई पुल पानी का बहाव तेज होने के कारण बह चुके हैं. बारिश की वजह से कई गांवों का शहरों से संपर्क भी टूट चुका है. देश दुनिया की और तमाम खबरों के लिए देखिए खबर 50.