नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुणाचल प्रदेश मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर धन्यवाद जताते हुए इसे मोदी सरकार पर तमाचा कहा है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में तुकी की वापसी मोदी को तमाचा है. उन्होंने लिखा, ‘अरुणाचल प्रदेश के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के मुंह पर तमाचा है. अब उम्मीद करता हूं कि मोदी जी इस फैसले से कुछ तो सीखेंगे ही और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों के कामों में दखल नहीं देंगे.’
सिसोदिया ने कहा, सीखें लोकतंत्र का सम्मान करना
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि मोदी जी को अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीख जाना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए. किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सजा देना बंद कीजिए.’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में फिर से नबाम तुकी की सरकार को बहाल करने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने गवर्नर की तरफ से बुलाए गए विधानसभा सत्र को भी असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर 2015 की स्थिति बहाल की जाए.