नई दिल्ली. कश्मीर में बढ़ती हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कश्मीर के हालात पर चर्चा होगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी मोदी ने हाईलेवल बैठक बुलाई थी.
दो घंटे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ कई अन्य अधिकारी शामिल हुए.
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुई हालत का ब्योरा दिया गया. वानी के मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में राज्य में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है.
पीएम मोदी ने कश्मीरी वासियों से घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की और उन्होंने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को हीरो न बनाने की अपील की.