नई दिल्ली. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्रीनगर में अलगावादियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 29 लोगों की मौत हो गई है.
विदेशी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में भड़की हिंसा का जायजा लेने और इस पर रोकथाम के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री पर्रिकर, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ कई अन्य अधिकारी शामिल हुए थे.
महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने मुस्लिम धर्म गुरु जाकिर नाईक को विवादित भाषणों के मामले में क्लीन चिट दे दी है. सूत्रों के मानें तो जाकिर नाईक के तमाम भाषणों, यूट्यूब वीडियो समेत तमाम जांच के बाद लगभग क्लीन चिट दे दी गई है.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50