J&K: अलगाववादियों ने दो दिन और बढ़ाया बंद, अब तक 29 की मौत

आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्रीनगर में अलगावादियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 29 लोगों की मौत हो गई है और 800 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 100 पुलिसकर्मी हैं. 10 जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी है.

Advertisement
J&K: अलगाववादियों ने दो दिन और बढ़ाया बंद, अब तक 29 की मौत

Admin

  • July 12, 2016 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्रीनगर में अलगावादियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 29 लोगों की मौत हो गई है और 800 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 100 पुलिसकर्मी हैं. 10 जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसी बीच सोमवार को पाकिस्तान सरकार और आतंकी हाफिज सईद ने पिछले दिनों मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी नेता बताकर माहौल को और भड़का दिया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘पाकिस्तान को हमारी सलाह है कि वह अपने पड़ोसियों के आंतरिक मामलों में दखल देने से परहेज करे.’ 
 
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह पुलवामा के कोइल में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने वायुसेना के हवाई अड्डे की तरफ पथराव किया. उन्होंने हवाई अड्डा परिसर के भीतर सूखी घास को भी आग लगा दी. सुरक्षाबलों ने भीड़ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर फिर से समूह बनाकर बीच-बीच में पथराव करते रहे. पथराव की घटनाएं सोपोर, हंदवारा, बंदीपुरा और बारामुला में दर्ज की गईं.
 
 
दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. घाटी में तनाव के माहौल को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. यहां ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ऐहतियातन बंद कर दी गई हैं ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैल सके. ट्रेनें अगली सूचना तक बंद रहेंगी.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सूबे में दो दिन और बंद का ऐलान किया है. मंगलवार को घाटी में बंद का चौथा दिन है. पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में बढ़े तनाव की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. गंभीर स्थितियों को देखते हुए बारामुला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं.
 
कश्मीर में भड़की हिंसा का जायजा लेने और इस पर रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री पर्रिकर,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अलावा कई मंत्रियों के शामिल हैं. इस मीटिंग में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में बिगड़ते हालातों की समीक्षा की.
 

Tags

Advertisement