नई दिल्ली. विदेशी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में भड़की हिंसा का जायजा लेने और इस पर रोकथाम के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री पर्रिकर, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ कई अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में बिगड़ते हालातों की समीक्षा की गई.
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुई हालत का ब्योरा दिया गया. वानी के मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में राज्य में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री के दौरे में उनके साथ थे. वह अपनी यात्रा में कटौती कर सोमवार को दिल्ली लौट आए और गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए.