Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के हालात पर राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर के हालात पर राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हालात बिगड़े हुए हैं. हालातों की समीक्षा लेने के लिए केंद्रीय गृमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में हाई लेवल बैठक बुलाई. जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और आईबी चीफ भी मौजूद थे.

Advertisement
  • July 11, 2016 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हालात बिगड़े हुए हैं. हालातों की समीक्षा लेने के लिए केंद्रीय गृमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में हाई लेवल बैठक बुलाई. जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और आईबी चीफ भी मौजूद थे.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने फोन पर बातचीत की. जिसमें सोनिया गांधी ने घाटी के हालात पर चिंता जताते हुए गृहमंत्री से हर संभव कदम उठाने की अपील की.
 
राजनाथ की इस बैठक में कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इस बीच गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षाबल और राज्य सरकार मिलकर हालात पर काबू पाए हुए हैं.

Tags

Advertisement