नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिनों की विदेश यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट रहे हैं. आज पीएम के स्वदेश वापसी के बाद जल्द ही रिजर्व बैंक के गवर्नर की घोषणा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार गर्वनर पद के लिए अंतिम 4 नाम सरकार ने तय कर लिए हैं. ये शायद पहला मौका होगा जब कि मौजूदा गवर्नर के कार्यकाल खत्म होने के करीब 50 दिन पहले नए गवर्नर के नाम का ऐलान होगा.
बता दें कि रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन का 3 सालों का कार्यकाल 4 सितम्बर को खत्म हो रहा है. वैसे तो गवर्नर के तौर पर उनका कार्यकाल कम से कम 2 साल और आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन बीते दिनों राजन ने खुद ही ऐलान कर दिया कि वो दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे और वापस पढ़ाने के लिए शिकागो जाएंगे.
हालांकि ये चर्चा गरम है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यिन स्वामी के लगातार ट्वीट हमलों के बाद राजन ने दूसरा कार्यकाल नहीं लेने का इऱादा जताया. उनके फैसले के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद ही वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ऐलान किया था कि राजन के उत्तराधिकारी का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. 1991 के बाद ये पहला मौका है जब कोई आरबीआई गवर्नर 3 साल के बाद ही अपना पद छोड़ेगा.