Advertisement

इस हफ्ते: सलमान खान कैसे बने बॉक्स ऑफिस के सुल्तान?

सलमान खान की ईद रिलीज 'सुल्तान' ने कमाई के मामले में 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ दिया है और फिल्म की कुल कमाई 100 करोड़ के पार चली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 'सुल्तान' सलमान की 9 वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.

Advertisement
  • July 10, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सलमान खान की ईद रिलीज ‘सुल्तान’ ने कमाई के मामले में ‘बजरंगी भाईजान’ को पछाड़ दिया है और फिल्म की कुल कमाई 100 करोड़ के पार चली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘सुल्तान’ सलमान की 9 वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. बजरंगी भाईजान ने रिलीज के तीन दिन में 102 करोड़ कमाया था जबकि सुल्तान के पहले दिन की कमाई 105 करोड़ है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सलमान की ऐसी फिल्में जिनकी कमाई रही 100 करोड़
बता दें कि 100 करोड़ कमाने वाली वॉन्टेड सलमान खान की पहली फिल्म थी. ये है वह फिल्म जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.  पहले दबंग (2010), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), दबंग 2 (2012), जय हो (2014), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), प्रेम रतन धन पायो (2016), सुल्तान (2016)
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
प्रमोशन के लिए सलमान बने टीवी शो का हिस्सा 
सुल्तान के प्रमोशन के लिए सलमान खान टीवी शो का हिस्सा भी बने. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी सलमान ने सुल्तान का प्रमोशन किया. सारेगामापा के सेट पर भी सलमान प्रमोशन करने पहुंचे थे. बता दें कि सलमान की फिल्म सुल्तान 5000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज हुई. पाकिस्तान के 55 सिनेमाघरों के 75 पर्दों पर सुल्तान रिलीज हुई है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘इस हफ्ते‘ में देखिए सलमान खान कैसे बने सुल्तान?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement