जम्मू. जम्मू कश्मीर में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन से जारी खूनी बवाल में अब तक कम से कम 15 जानें जा चुकी हैं. कर्फ्यू के बावजूद उपद्रवियों की भीड़ कई जगह पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रही है.
साल 2010 के बाद पहली बार कश्मीर घाटी में हालात इतने बेकाबू दिख रहे हैं. सवाल यह है कि एक आतंकवादी के समर्थन में घाटी में कहां से जुट रही है इतनी बड़ी भीड़ ?
इंडिया न्यूज शो ‘जन गण मन’ में आज हम यही जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कश्मीर में पाकिस्तान की साजिश को कौन शह दे रहा है ?