जम्मू. जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव की स्थिति को देखकर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था.
वहीं श्रीनगर और पुलवामा में अलगावादियों ने बुरहान वानी के एनकाउंटर का जमकर विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 19 लोगों की मौत हो गई है और 96 जवानों समेत 250 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बताया कि इस झड़प में सुरक्षा बलों के 96 जवान भी घायल हो गए हैं. हिंसक भीड़ ने पांच जवानों में आग लगा दी, जिनमें तीन पुलिस प्रतिष्ठान हैं. इसके अलावा कुछ गाडियों को भी आग के हवाले किए जाने की सूचना है.
दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सूबे में तीन दिन का बंद का ऐलान किया है. रविवार को घाटी में बंद का दूसरा दिन है. पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में बढ़े तनाव की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. गंभीर स्थितियों को देखते हुए बारामुला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं