नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि मैं बेहद हैरान हूं कि कुछ लोग एक आतंकी के प्रति सहानुभूति रखने वाले तथाकथित प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने की कोशिश रहे हैं. बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, कैसे किसी भारतीय की ऐसे व्यक्ति से सहानुभूति हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर स्थिति से निपटेंगे, जम्मू-कश्मीर में हालात जल्द सामान्य होंगे.
पाक पर साधा निशाना
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए नायडू ने कहा कि कुछ लोग जो हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा प्रभावित किए गए हैं वो अस्थिरता लाने की कोशिश में हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा.
पाकिस्तान को इस तरह की हरकतें छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वो इन कोशिशों में सफल नहीं होगा. भारत पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है और लंबे दोस्ताना रिश्ते रखना चाहता है. लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसी हरकतें जारी रखता है तो सरकार को अपनी नीति पर सोचना पड़ेगा.
नाईक पर बोले वेंकैया
मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक ने 2008 में एक टीवी चैनल के लिए आवेदन दिया था, लेकिन 2009 में इसे खारिज कर दिया गया था. वैंकेया ने साफ कहा कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर जाकिर के भाषणों का प्रसारण और डाउनलोड कर रहे हैं. जो भी अनैतिक है उस पर मेरी तरफ से कार्रवाई की जाएगी.