नई दिल्ली. सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान से करीब 200 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. 200 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, हरकत-उल-मुजाहिद्दीन और जमात-उद-दावा के हैं.
आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिती बहुत तनाव पूर्ण हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हाईलेवल बैठक बुलाई है.
मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. प्रदेश में बारिश के कारण अलग-अलग जिलों में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. अगले 24 घंटों में इंदौर, सागर, दमोह, सतना, पन्ना, छतरपुर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, राजगढ़, आगर, शाजापुर, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर आदि जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50