दार-एस-सलाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों के अफ्रीका दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत शनिवार को तंजानिया पहुंचे. यहां पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि तंजानिया के साथ पार्टनरशिप पर गहन बातचीत हुई है. तंजानिया भारत का बेहद अहम पार्टनर है. पीएम मोदी की मौजूदगी में तंजानिया और भारत के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के खिलाफ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रूप से काम करने पर सहमत हुए हैं. मोदी ने शानदार स्वागत के लिए तंजानिया का शुक्रिया अदा किया. तंजानिया के राष्ट्रपति मागुफुली की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि मागुफुली भी उनकी तरह राष्ट्र निर्माण के विजन के साथ चल रहे हैं. उनके अफ्रीका दौरे का मकसद इस महाद्वीप के साथ संबंधों और खासकर आर्थिक रिश्तों को विस्तार देना है.
पीएम ने यहां तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली से मुलाकात की. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता हुई. वार्ता के बाद पीएम मोदी और तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तंजानिया के साथ फूड सिक्यॉरिटी और कृषि में भागीदारी बढ़ाने पर सहमति बनी है.