भोपाल. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. शिवराज ने कहा, ‘1079 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह नंबर बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जारी किया गया है. यह नंबर चौबीसों घंटे काम करेगा.’
शिवराज ने कहा कि भोपाल, रीवा और सागर और कुछ अन्य स्थानों में भारी बारिश से बाढ़ और जलजमाव जैसे हालात होते जा रहे हैं, प्रशासन को जैसे जानकारी मिली कि बाढ़ से हालात खऱाब हो रहे हैं, इससे निपटने के उपाय तुरंत किए गए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भोपाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट वितरित किए गए, सतना में 4000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है.’
राज्य में भारी बारिश के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसको देखते हुए हालात का जायजा लेने के लिए शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की थी. बैठक के दौरान बाढ़ से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई.
बता दें कि बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन अभी इसके थमने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. जिन जगहों पर भारी बारिश की संभावना है उनमें सागर, दमोह, सतना, पन्ना, छतरपुर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, राजगढ़, आगर, शाजापुर, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर आदि शामिल हैं.