नई दिल्ली. इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के साथ मंच साझा करने पर अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस विधायक के बुलावे पर बहस के लिए गए थे.
श्रीश्री ने क्या कहा?
श्रीश्री ने एक बयान में कहा, मैं कांग्रेस विधायक रोशन बेग के बुलावे पर कार्यक्रम में गया था. कार्यक्रम में जाकिर ने लोगों को उकसाया और हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया.
जाकिर को दिग्विजय ने शांति दूत बताया था
इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की भी एक फोटो सामने आई थी जिसमें वे जाकिर से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सिंह ने जाकिर को शांति दूत भी बताया था.