नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने विवादित जाकिर नाईक और उसके चैनल पीस टीवी पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सूचना प्रसारण मंत्री नायडू ने बैठक बुलाई थी, जिसमें बिना लाइसेंस वाले टीवी चैनलों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई.
सरकार ने कहा है कि जो चैनल बिना लाइसेंस वाले हैं उनका प्रसारण नहीं किया जाएगा और अगर उनका प्रसारण केबल ऑपरेटर्स करते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के बाद राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ भी सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. उन्होंने कहा, ‘जो चैनल लाइसेंस वाले नहीं हैं, अगर उनका प्रसारण केबल ऑपरेटर करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनका सामान भी जब्त किया जाएगा.’ राठौड़ ने बताया कि सभी जिलों के डीएम को कहा गया है कि जिन चैनलों का लाइसेंस नहीं है, उनका प्रसारण रोकें.
सरकार ने यह कदम जाकिर हुसैन और उनके टीवी चैनल पीस टीवी पर चल रहे विवाद के बीच लिया है. सरकार ने कहा है कि यूट्यूब पर भी पीस टीवी का यूआरएल ब्लॉक किया जाएगा.
बता दें कि विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक हाल में तब सुर्खियों में आए, जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर एक जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों में दो उनके भाषणों से प्रेरित हुए थे.