Advertisement

J&K: बुरहान के एनकाउंटर के बाद रोकी गई अमरनाथ यात्रा

आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलवामा और श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टी से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा ट्रेन सर्विस भी बंद कर दी गई है. बुरहान के एनकाउंटर के बाद घाटी में देर रात तक प्रदर्शनकारियों और सिक्युरिटी फोर्सेस के बीच झड़प भी हुई थी.

Advertisement
  • July 9, 2016 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जम्मू. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलवामा और श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टी से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा ट्रेन सर्विस भी बंद कर दी गई है. बुरहान के एनकाउंटर के बाद घाटी में देर रात तक प्रदर्शनकारियों और सिक्युरिटी फोर्सेस के बीच झड़प भी हुई थी.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर क्षेत्र के प्रमुख अलगावादी नेता सैयद अली शा गिलानी ने कल सूबे में बंद का ऐलान किया है. वहीं राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुरहान के एनकाउंटर को लेकर नया सियासी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बुरहान न तो पहला है और न आखि‍री. युवाओं के बंदूक थामने की समस्या का राजनीतिक हल ढूंढना जरूरी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुरहान पर 10 लाख रुपये का इनाम था. सेना ने बुरहान समेत 3 आतंकियों को मार गिराया है. बुरहान कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था जो कि सोशल मीडिया पर आतंका का वीडियो जारी करता था.
 

Tags

Advertisement