Advertisement

जाकिर नाईक अगर दोषी हैं तो जरुर होगी कार्रवाई: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने यहां मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक को 'देश के तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की उपज' बताते हुए कहा कि अगर नाईक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
  • July 8, 2016 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने यहां मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक को ‘देश के तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की उपज’ बताते हुए कहा कि अगर नाईक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में इशरत जहां को बेटी बनाने, देश में दाऊद को भाई कहने और अफजल गुरु का पक्ष लेने वाले लोग हैं. ये वे लोग हैं जो ‘भारत माता की जय’ के नारे नहीं लगा पाते हैं.”
 
 
उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में अभी और भी कई जाकिर नाईक जैसे नेता और वैसे ही लोग मौजूद हैं. गिरिराज ने कहा, “देश की जनता ने राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी को पहचान लिया था, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री बनाया है. देश के ऐसे दुश्मनों को अब बाहर निकाले जाने का समय आ गया है.” 
 
 
विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक हाल में तब सुर्खियों में आए, जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर एक जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों में दो उनके भाषणों से प्रेरित हुए थे.

Tags

Advertisement