गोरखपुर. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक विवादस्पद पोस्टर जारी कर नए विवाद खड़ा कर दिया है. इस बार जारी पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप मे दिखाकर उन्हें नायक बताया और पोस्टर में कहा कि योगी ही अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में सक्षम है. राम मंदिर निर्माण में उनका साथ मुसलमान भी देंगे. बता दें कि इससे पहले भी 9 मई को योगी नायक के तौर पर दिखाने वाला पोस्टर जारी किया गया था.
क्या है पोस्टर में ?
शुक्रवार को गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने पोस्टर लगाए हैं. संजीवनी बूटी के लिए पहाड़ को ही लाने वाले हनुमान रूप में योगी को दिखाया गया है. पहाड़ की जगह राम मन्दिर को दर्शाया गया है. इसके अलावा पोस्टर में ओवैसी को भागते हुए और अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी को धराशायी दिखाया गया है.
क्या लिखा है पोस्टर में ?
पोस्टर में लिखा गया है कि सारा यूपी डोल रहा है. योगी योगी बोल रहा है. 2017 में योगी आएंगे मंदिर वही बनवाएंगे. मंदिर निर्माण में मुसलमान भी साथ देगा.
पहले भी हो जारी हो चुका पोस्टर
बता दें कि इससे पहले 9 मई को भी पोस्टर जारी किया गया था जिसमें योगी को नायक के तौर पर दिखाया गया था. उस पोस्टर में मायावती की फोटो के साथ लिखा गया है, ताज घोटाला, इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो के साथ भी आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं. राहुल गांधी को देश बांटने वाला बताया गया है और ओवैसी को फोटो में मुसलमानों को गुमराह करने वाला करार दिया गया है.