मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के मंत्री परिषद का विस्तार हो चुका है. कुल 11 नए मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. इनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री और 5 को राज्यमंत्री बनाया गया है. पोर्टफोलियो का आवंटन किया जाना अभी बाकी है. शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए.
6 कैबिनेट मंत्रियों में 5 BJP के
जिन 6 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें से पांच बीजेपी हैं. पांडुरंग फुंडकर, राम शिंदे, जयकुमार रावल, संभाजी पाटील-निलंगेकर, सुभाष देशमुख को मिलाकर कुल पांच बीजेपी के हैं. राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर को भी कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है.
5 राज्यमंत्रियों में 2-2 शिवसेना और BJP के
पांच राज्यमंत्रियों में शिवसेना के अर्जुन खोतकर, गुलाबराव पाटील, बीजेपी के रवींद्र चव्हाण व मदन येरावार शामिल हैं. वहीं स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के सदाभाऊ खोत ने भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
बता दें कि 20 महीने पुरानी फड़नवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे के बाद दस विभाग खाली हो गए थे. खडसे ने एक महीने पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था.