मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस आज अपने मंत्री परिषद का विस्तार करने वाले हैं. फड़नवीस सरकार में उन्नीस कैबिनेट मंत्री और दस राज्य मंत्री हैं. अभी 14 मंत्री पद और भरे जाने हैं.
BJP कोटे से 6 मंत्री बन सकते हैं विधायक
महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के 6 विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है. पांडुरंग फुंडकर, जयकुमार रावल, हरिभाउ जावले, संभाजी निलंगेकर, सुभाष देशमुख और शिवाजी नाइक को बीजेपी कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है.
शिवसेना कोटे से भी 2 मंत्री लेंगे शपथ
शिवसेना से भी दो मंत्री गुलाब राय पाटिल और अर्जुन खोतकर को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, जबकि राष्ट्रीय समाज पार्टी के महादेव जानकर और स्वाभिमानी शेतकरी दल के सदाभाऊ खोत को भी महत्वपूर्ण पद दिए जा सकते हैं.
बता दें कि 20 महीने पुरानी फड़नवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे के बाद खाली हुए 10 विभागों को भरेगी. बता दें कि खडसे ने एक महीने पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था.