नई दिल्ली: हुरुन रिच लिस्ट 2024 ने देश के अरबपतियों की सूची जारी कर दी है, देश के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज गौतम अडानी को मिला है. मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में 21 वर्षीय एक लड़के ने भी अपनी जगह बनाई है. जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा जो देश के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. कैवल्य वोहरा की कुल संपत्ति 3,600 करोड़ रुपये की है. 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा ने साल 2021 में जैप्टो की स्थापना की थी.
21 वर्षीय कैवल्य वोहरा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे, कैवल्य वोहरा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कंप्यूटर साइंस का कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद देश में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने साल 2021 में क्विक डिलीवरी ऐप जेप्टो की स्थापना की. इसमें अमेजन, टाटा ग्रुप, स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट की बिगबास्केट जैसी कई कंपनियां पहले से ही शामिल थी.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक पिछले साल हर पांच दिनों में भारत के एक नया व्यक्ति अरबपति बना है. हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि वेल्थ क्रिएशन के मामले में भारत ने कई देशों को पीछे छोड़ते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. पिछले साल भारत में कुल 75 नए अरबपति शामिल हुए हैं. हुरुन रिच लिस्ट में मुंबई पहले स्थान पर है, जबिक दिल्ली दूसरे स्थान पर है.
Also read….
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…