Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 21 Lakh Bedroll Missing From Trains: ट्रेन से 21 लाख तौलिए, कंबल, बेडशीट गायब, रेलवे को यात्रियों पर शक

21 Lakh Bedroll Missing From Trains: ट्रेन से 21 लाख तौलिए, कंबल, बेडशीट गायब, रेलवे को यात्रियों पर शक

21 Lakh Bedroll Items Missing From Trains: रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2017-2018 साल में 21 लाख तौलिए, बेडशीट, कंबल और इस तरह का सामान चोरी हुआ है. रेलवे को इन चोरियों की वजह से करोड़ों रुपये की चपत लगी है. इन चोरियों का संदेय यात्रियों पर ही है.

Advertisement
21 Lakh Bedroll Missing From Trains:
  • November 15, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2017-2018 साल में 21 लाख तौलिए, बैडशीट, कंबल और इस तरह का सामान चोरी हुआ है. जिसे लेकर रेलवे यात्रियों पर ही शक है. बता दें इससे पहले भी यात्रियों को लेकर इस तरह चोरी के डाटा सामने आए हैं. जिससे रेलवे को लाखों रुपये की चपत लगी है. यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने पर रेलवे के सामान को अपना सामान समझ ले जाते हैं जिसे रेलवे कोष को भुगतना पड़ता है.

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में देश भर में ट्रेनों से 21,72,246 बेडरूम आइटम चोरी हुए. इन सामान में 12,83,415 हाथ साफ करने वाले तौलिए, 4,71,077 बैड शीट और 3,14,952 तकिया कवर शामिल हैं. रेल के एसी कोच से 56,287 तकिए और 46,515 कंबल भी गायब हुए हैं. साधारण है कि रेलवे के इतना सामान गायब होने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.

इतना ही नहीं चम्मच, केतली, नल और टॉयलेट मे लगी टोटियां तक नहीं छोड़ा. पहली बार नहीं है जब रेलवे ऐसी चोरियों से जूझ रहा है. इससे पहले से भी लोग सरकारी संपत्ति को अपना मान कर उठा ले गए हैं. मीडिया के अनुसार एसी कोच में तो साफ व नए तौलिए को बदलकर यात्री पुराना व भद्दा तौलिया रख चले गए हैं.

मीडिया के अनुसार भारतीय रेलवे के 16 जोनों में से सिर्फ दक्षिणी जोन में 2,04,113 हाथ तौलिए, 29, 573 बेडशीट, 44,868 तकिया कवर, 3,713 तकिए और 2,745 कंबल की चोरी हुए हैं. ये डाटा पिछले वित्त वर्ष का है. इस लिस्ट में साउथ सेंट्रल जोन में 95,700 तौलिए, 2 9, 747 तकिया कवर, 22,323 बेडशीट, 3,352 कंबल और 2,463 तकिए गायब होने की सूची रजिस्टर है. वहीं नॉर्थ जोन में 85,327 तौलिए, 38, 9 16 बेडशीट, 25,313 तकिया कवर गायब हुए. यही हाल बाकि जोन का भी रहा है.

RRB ALP, Technician Exam 2018 Date: आरआरबी सी, एएलपी परीक्षा तारीख का ऐलान, 24 दिसंबर को परीक्षा

Chhath Puja on Rail Tracks: अमृतसर रेल हादसे से भी नहीं लिया सबक, बठिंडा में पटरियों पर खड़े होकर लोगों ने मनाया छठ

Tags

Advertisement