नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर देश को चिंता में डाल दिया। अब तक कुल 21 नए केस आ चुके हैं। नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ. वी के पॉल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। ये भारत के 3 राज्यों में तेजी से फैल रहा है, जिसमें गोवा, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं। बता दें कि 21 मामलों में से 19 गोवा से और 1-1 केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। फिलहाल, वैज्ञानिक इस स्ट्रेन की जांच कर रहे हैं।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने इस नए वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने को कहा है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है। वहीं भारत के केरल राज्य में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 24 घंटे में 292 ताजा COVID-19 संक्रमण और 3 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक देश भर में दर्ज किए गए 341 COVID मामलों में से 292 केरल से थे, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,041 हो गई है। राज्य में हुई 3 मौतों के बाद COVID-19 के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72,056 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी सांस संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं पर राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कह कि अब हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का वक्त आ गया है। हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं तथा दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट और तैयार है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…