नई दिल्ली. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक हथिनी की मौत के बाद बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस हथिनी के मौत के बाद उसका 2 साल का बच्चा अपनी मां को उठाने के लिए उसे झकझोर रहा है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर किशोरगंज में गुरुवार सुबह हुए बम ब्लास्ट में चार लोगों की मौत और 12 लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका किशोरगंज इलाके के शोलकिया ईदगाह के पास हुआ है.
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जाकिर नाइक के भाषणों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शूरू कर दी है. दरअसल एक खबर के अनुसार ढाका हमले का एक आतंकवादी जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित था और उन्हें अपना आदर्श मानता था.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50.