चमोली. उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ हाइवे फिर से बंद कर दिया गया है. पांच दिनों से बंद हाइवे को काफी कोशिशों के बाद फिर से खोला गया था लेकिन तेज बारिश के बाद हाइवे को दोबारा बंद करना पड़ा.
कई दिनों से फंसे यात्रियों को सेना रस्सी के सहारे से निकाल रही है. एक जुलाई को भारी बारिश में मलबा आने से हाईवे चार जगह बंद हो गया था.
एक जुलाई को हाईवे बंद होने पर पीपलकोटी, जोशीमठ से लेकर बदरीनाथ और श्री हेमकुंड साहिब में करीब तीन हजार यात्री थे. ये यात्री तीन दिन तक हाईवे खुलने का इंतजार रहे थे. तीसरे दिन वैकल्पिक रूट खुलने पर यात्रियों को रवाना किया गया. इसके बाद फिर से तेज बारिश होने लगी और बद्रीनाथ हाइवे को बंद कर दिया गया.