Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JDU नेता के बेशर्म बोल, ‘ईरानी को मिला तन ढ़कने वाला विभाग’

JDU नेता के बेशर्म बोल, ‘ईरानी को मिला तन ढ़कने वाला विभाग’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मंत्रालय बदलने को लेकर राज्यसभा सासंद और जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) नेता अली अनवर ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने ईरानी के विभाग बदलने को लेकर कहा कि स्मृति को कोई छोटा विभाग थोड़े ही नहीं मिला है उनको तन ढ़कने वाला विभाग दिया गया है. अनवर के इस बयान के बाद सियासी गलियों में हलचल तेज हो सकती हैं.

Advertisement
  • July 7, 2016 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मंत्रालय बदलने को लेकर राज्यसभा सासंद और जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) नेता अली अनवर ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने ईरानी के विभाग बदलने को लेकर कहा कि स्मृति को कोई छोटा विभाग थोड़े ही नहीं मिला है उनको तन ढ़कने वाला विभाग दिया गया है. अनवर के इस बयान के बाद सियासी गलियों में हलचल तेज हो सकती हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अनवर के बिगड़े बोल
स्मृति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अनवर ने तंज कसते हुए कहा कि स्मृति को भी तो कोई खराब विभाग नही मिला है. उन्हें तो तन ढ़कने वाला विभाग मिला है. कपड़ा मंत्रालय मिला है. इतना ही नही उन्होंने यह तक कह डाला कि कपड़ा मंत्रालय तो अपना ही है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ट्वीटर से हटाया Hrd Minister
बता दें कि इससे पहले कयास यह लगाए जा रहे थे कि कपड़ा मंत्रालय बनाए जाने से स्मृति बेहद नाराज हैं, लेकिन स्मृति ने बाद में नए शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेड़कर को ट्वीट कर बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी को भी कपड़ा मंत्रालय देने के लिए धन्यवाद कहा है. हालांकि स्मृति ईरानी ने ट्विटर अकाउंट से Hrd Minister शब्द हटा लिया है. सिर्फ केंद्रीय मंत्री लिखा है. उन्होंने अपने मंत्रालय का नाम नहीं लिखा है.

Tags

Advertisement