नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. मोदी की इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी महाद्वीप से भारत के रिश्ते, खासकर आर्थिक क्षेत्र एवं लोगों से लोगों के संपर्क के मामलों में, प्रगाढ़ करना है. मोदी अपनी इस पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजाम्बिक से करेंगे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की ये पहली अफ्रीकी यात्रा है. इस यात्रा के पीएम मोदी मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, केन्या जाएंगे. पीएम आज मोजांबिक पहुंचेंगे जहां वो राष्ट्रपति फिलिज न्यूसी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. मोजांबिक के बाद प्रधानमंत्री 8 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वो दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात करेंगे और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. साथ ही जोहांसबर्ग में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी छोटी ट्रेन यात्रा भी कर सकते हैं जिस पर कभी गांधी जी ने सफर किया था.
दश्रिण अफ्रीका के बाद मोदी 10 जुलाई को तंजानिया जाएंगे, जहां वो तंजानियाई राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री केन्या जाएंगे जहां वो राष्ट्रपति केन्याता से मुलाकात करेंगे, साथ ही राजधानी नैरोबी में एक विश्वविद्य़ालय में छात्रों को भी संबोधित करेंगे.