Advertisement

28 महीने बाद सोने में उछाल, पहुंचा 31000 के पार

बुधवार को सोने ने पिछले 28 महीने बाद शेयर मार्केट में उछाल मारी है और वह 31000 के पार पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू बाजार में इसकी कीमत 31050 रुपये हो गई है. निवेशकों का जोखिम से बचने का रुख और वैश्विक बाजारों में बढ़त की वजह से जहां शेयर मार्केट में सोने कीमत आज 400 रुपये बढ़ गई.

Advertisement
  • July 6, 2016 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बुधवार को सोने ने पिछले 28 महीने बाद शेयर मार्केट में उछाल मारी है और वह 31000 के पार पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू बाजार में इसकी कीमत 31050 रुपये हो गई है. निवेशकों का जोखिम से बचने का रुख और वैश्विक बाजारों में बढ़त की वजह से जहां शेयर मार्केट में सोने कीमत आज 400 रुपये बढ़ गई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
साथ ही घरेलू बाजार में इसकी जमकर हुई खरीदारी नें भी सोने के भाव के बढ़ने में मदद की है. इधर, चांदी का भाव प्रति किलो 750 रुपये बढ़कर 47,000 रुपये तक पहुंच गया.
 
व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में ब्रेग्जिट का डर फिर से देखा गया जिससे दुनियाभर के बाजारों में निवेशकों ने गोल्ड की ओर इस तरह रुख किया कि इसने कीमत के मामले में पिछले दो सालों से ज्यादा वक्त का रेकॉर्ड तोड़ दिया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह प्रति औंस 1,371.39 डॉलर पर पहुंच गया जो मार्च 2014 के बाद से उच्चतम स्तर है. वहीं, सिंगापुर में चांदी की कीमत 2.4 प्रतिशत बढ़कर प्रति औंस 20.41 डॉलर पर पहुंच गई.

Tags

Advertisement