नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट में नए वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि संसद के मानसून सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराना सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने जीएसटी विधेयक का साथ दिया है. उन्होंने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही है.
जीएसटी पर गंगवार ने कहा कि सभी दल साथ हैं और कांग्रेस साथ है कि नहीं इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, पर मुझे लगता है कि वह साथ देगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के सत्र में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, संसद में सही दिशा में काम हो.
गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल दोनों ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला. जेटली ने दोनों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. गंगवार को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार कर वित्त मंत्रालय से संबद्ध किया है. गंगवार बरेली से सांसद हैं और मेघवाल पूर्व नौकरशाह हैं.
बता दें कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें बरेली सासंद संतोष गंगवार को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय छिन लिया और उन्हें केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया है. मानव संसाधन मंत्रालय का भार प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया है और वे देश के नए शित्रा मंत्री होंगे. वहीं रविशंकर प्रसाद को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया है. साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है.