नई दिल्ली. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. भगवान जगन्नाथ की नौ दिवसीय रथ यात्रा बुधवार के ओडिशा के पुरी शहर से शुरू हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भगवान जगन्नाथ सभी पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें. आगे उन्होंने कहा, “भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गांवों के विकास, गरीबों एवं किसानों की भलाई का मार्ग प्रशस्त करे और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए.”
बता दें कि रथ यात्रा में दुनियाभर से 10 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है. इसके लिए ओडिशा सरकार की तरफ से सभी सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. अहमदाबाद की रथयात्रा पुरी में होने वाली रथयात्रा से काफी अलग है. पुरी की रथयात्रा 9 दिन चलती है वहीं अहमदाबाद की रथयात्रा सिर्फ एक ही दिन चलती है.
रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसी के घर जाते हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रहती है. अहमदाबाद में पिछले 139 साल से इस धार्मिक रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश विदेश से शामिल होने के लिए लाखों लोग आते हैं.