नई दिल्ली. एक बार फिर से देशभर में आतंकी छाया मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने कई राज्यों को अलर्ट किया है कि ईद से पहले आतंकी हमले हो सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी ईद के मौके पर कई शहरों को निशाना बना सकते हैं.
खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि आतंकी दिल्ली, मुंबई, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नापाक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद 5 राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पंजाब में आतंकियों की तीन संदिग्ध गाड़ियों को लेकर अलर्ट के बाद पठानकोट में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
एनआईए ने महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया है कि ईद के मौके पर आतंकी मुंबई को निशाना बना सकते हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक बड़े-बड़े होटल-रेस्टोरेंट के अलावा आतंकी मुंबई और आस-पास के बड़ी मस्जिदों पर हमला कर सकते है.