नई दिल्ली. मोदी सरकार में नए कपड़ा राज्य मंत्री बने अजय टम्टा ने कहा है कि यह मंत्रालय उनके लिए नया है, लेकिन सभी के साथ समन्वय बैठा कर काम करना होगा. यह बात उन्होंने इंडिया न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा कि पहले काम को समझना है, उसके बाद ही कोई जरूरी कदम उठाया जाएगा.
टम्टा ने कहा, ‘पहले सारा काम समझने की जरूरत है, क्योंकि यह मंत्रालय काफी अहम है.’ उत्तराखंड के युवा नेता से जब उत्तराखंड में आने वाले चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड राज्य में पहले भी मंत्री रहा हूं, बहुत काम किए हैं. उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार काम करना है, जरूरी नहीं है कि अपने से जोड़ कर चलें. सरकार में हर विभाग के मंत्री हैं. सबके साथ समन्वय के साथ काम करना होगा.’
बता दें कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें अल्मोड़ा सासंद अजय टम्टा को कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय छिन लिया और उन्हें केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया है. मानव संसाधन मंत्रालय का भार प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया है और वे देश के नए शित्रा मंत्री होंगे. वहीं रविशंकर प्रसाद को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया है. साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है.