Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी ने की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक, संसद सत्र पर हुई बातचीत

मोदी ने की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक, संसद सत्र पर हुई बातचीत

कैबिनेट का चेहरा बदलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य मंत्रियों के साथ बुधवार सुबह करिब साढ़े 10 बजे बैठक की. सभी राज्यमंत्री उनके साथ शामिल रहे. ये बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई. बताया जा रहा है कि आगे का रोडमैप बनाने के लिए ये बैठक हुई.

Advertisement
  • July 6, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कैबिनेट का चेहरा बदलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य मंत्रियों के साथ बुधवार सुबह करिब साढ़े 10 बजे बैठक की. सभी राज्यमंत्री उनके साथ शामिल रहे. ये बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई. बताया जा रहा है कि आगे का रोडमैप बनाने के लिए ये बैठक हुई. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार ये बैठक साढ़े 10 बजे से पौने 11 बजे तक चली. खास तौर पर संसद के आने वाले सत्र में इस बैठक पर चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि संसद में किस तरह काम करना है, किस तरह की तैयारी करनी है और क्या व्यवहार होना चाहिए. मोदी ने आगे दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किस तरह विपक्ष के सवालों का जवाब देना है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले संसद सत्र का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. उनके मंत्री बिना किसी तैयारी के आ जाते थे या कोई ऐसी टिप्पड़ी कर देते थे जिससे सरकार की काफी किरकरी हो जाती थी. व्यवहार को लेकर भी संसद सत्र में काफी शिकायत होतीं थी कई विपक्षी सांसदो ने शिकायत दर्ज कराई थी. 

Tags

Advertisement