Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फोटो खींचने पर भड़के लालू के बेटे तेजप्रताप, कहा-केस कर दूंगा

फोटो खींचने पर भड़के लालू के बेटे तेजप्रताप, कहा-केस कर दूंगा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आरजेडी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तस्वीर लिए जाने से नाराज हो गए और एक पत्रकार से उलझ गए. उन्होंने पत्रकार को मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे डाली.

Advertisement
  • July 6, 2016 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आरजेडी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तस्वीर लिए जाने से नाराज हो गए और एक पत्रकार से उलझ गए. उन्होंने पत्रकार को मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे डाली. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई नेता बैठे हुए थे. पत्रकार उनकी तस्वीरें ले रहे थें. इसी दौरान मंच पर बैठे मंत्री तेजप्रताप कुछ कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर खींच ली. पत्रकार के द्वारा तस्वीर खींचे जाने पर तेजप्रताप अचानक अपना आपा खो बैठे. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उन्होंने माइक पर ही कहा, “प्रेस से हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं. अन्यथा हम भी मानहानि का केस करेंगे.” इसके बाद पत्रकार बाहर जाने लगे. बाद में हालांकि लालू प्रसाद ने खुद ही मान-मनौव्वल कर पत्रकारों को रोका. लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘मीडिया फ्रेंडली’ होने और संयमित रहने की सलाह दी.
 

Tags

Advertisement