नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज होगा. मिली जानकारी के मुताबिक 19 नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है, वहीं 8 नेताओं की विदाई भी होने की संभावना है.
हिट एंड रन केस में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. साल 2002 के हिट एंड रन मामले में मुंबई हाई कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था. 22 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इस मामले में सुनवाई की मांग की थी.
दिल्ली के सागरपुर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री और उनके विधायक नरेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. लोगों ने नरेश पर सांप्रदायिकता के नाम पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.