नई दिल्ली. राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीबीआई ने राज्य सरकार पर जांच में अड़चनें पैदा करने और सहयोग नहीं करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में जांच दल ने विशेष निदेशक को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी की पैरवी कर रही टीम और गवाहों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. दो साल पहले तत्कालीन मुख्य सचिव के जारी निर्देशों के बावजूद सीबीआई टीम को ना तो सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और ना ही कोई वाहन. इस कारण अब तक 11 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं.