Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देशभर में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती मनाएगी सरकार: PM

देशभर में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती मनाएगी सरकार: PM

केंद्र सरकार सिख गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पूरे देश में मनाएगी. सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह के 300वें शहीदी दिवस पर एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये जानकारी दी.

Advertisement
  • July 4, 2016 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार सिख गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पूरे देश में मनाएगी. सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह के 300वें शहीदी दिवस पर एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये जानकारी दी. मोदी ने कहा कि एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति का निर्माण किया जाएगा. यह समारोह की योजना का खाका तैयार करेगी. साथ ही इन समारोहों के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि निश्चित की गई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पीएम मोदी कहा कि भारत सरकार गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती समारोह को पूरे देश के कोने-कोने में मनाएगी. यह दुनिया में हर उस जगह मनाई जाएगी जहां भारतीय रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए भारत सरकार ने 100 करोड़ रुपये की राशि निश्चित की है. इन समारोहों के आयोजन को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.’ इन समारोहों के आयोजन के लिए पंजाब सरकार भी इतनी ही राशि का योगदान करेगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु थे जिनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को हुआ था. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक समारोहों के आयोजन से हम अपनी भविष्य की पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ते हैं. जो लोग इतिहास भूल जाते हैं, वे इतिहास नहीं रच सकते. जो अपनी ऐतिहासिक जड़ों से जुड़े होते हैं, केवल वे ही इतिहास रच सकते हैं. 

Tags

Advertisement