Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मिले मोदी, दी शुभकामनाएं

ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मिले मोदी, दी शुभकामनाएं

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आगामी रियों ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान मौदी ने सभी खिलाड़ियों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है. इस मौके पर खेल राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Advertisement
  • July 4, 2016 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आगामी रियों ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान मौदी ने सभी खिलाड़ियों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है. इस मौके पर खेल राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह भी मौजूद थे. 

 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
200 देशों से एथलीट लेंगे हिस्सा
यह कार्यक्रम मानेकशऑ सेंटर में आयोजित किया गया. पांच से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो द जिनेरियो में चलने वाले रियो ओलंपिक खेलों में 200 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बता दे कि रियो ओलंपिक खेलों में भारत के करीब 100 खिलाड़ी 13 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होगा. 

 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सबसे बड़ा ओलिंपिक दल
भारत की ओर से ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाला यह अब तक का सबसे बडा दल है. इससे पहले ओलिंपिक में भारत का पिछला सबसे बड़ा दल 2012 लंदन ओलिंपिक में गया था. जिसमें 83 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री से मिलने वाले दल में कुश्ती पहलवान सुशील कुमार, निशानेबाज हीना सिद्धू, तीरंदाज दीपिका कुमारी के अलावा अन्य कई एथलीट्स शामिल रहे. हालांकि कई खिलाड़ी देश से बाहर होने की वजह से प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में शामिल नहीं हो पाए.
 

Tags

Advertisement