जयपुर. राजस्थान के जयपुर में शनिवार को विधायक के बेटे ने अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार से तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. हादसे के बाद विधायक के बेटे ने एक के बाद एक कई झूठ बोले, लेकिन सीसीटीवी की तस्वीरों से उसका चेहरा बेनकाब हो गया.
इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार से आ रही है और उसने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीसीटीवी कैमरे के सामने महज एक सेकंड के लिए आती है. फुटेज में दिख रहा है कि कार से टक्कर लगने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
बता दें कि इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि कार को सीकर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ चला रहा था.
इस मामले पर सिद्धार्थ का कहना है कि कार वो नहीं चला रहा था, बल्कि उसका ड्राइवर चला रहा था. सिद्धार्थ ने कहा, ‘हम लोग जब आ रहे थे तब हमारी कार नहीं बल्कि ऑटो तेज रफ्तार से सामने से आ रहा था, ऑटो में लाइट्स नहीं थी, जिस वजह से हम ऑटो को नहीं देख पाए. ड्राइवर ने उसको बचाने के लिए कार को मोड़ा लेकिन गाड़ी का राइड साइड ऑटो को लग गया और वह पलट गया. इसके बाद गाड़ी पीसीआर वैन से जा टकराई.’
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीएमडब्लू स्पीड में थी और वह ऑटो से जा टकराई, जिस वजह से ऑटो 200 मीटर दूर तक घिसटता रहा. पुलिस ने यह भी बताया है कि कार सिद्धार्थ खुद चला रहा था, साथ में एक और आदमी भी था.