Advertisement

दिल्ली पहुंचा मानसून, उमस से राहत

देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. दिल्ली में कई जगहों पर काले बादल छाए हुए हैं. गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर को ही यह घोषणा कर दी थी कि दिल्ली में रविवार के दिन तेज बारिश की संभावना है. आज हुई बारिश से लोगों को उमस से काफी राहत मिली है.

Advertisement
  • July 3, 2016 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. दिल्ली में कई जगहों पर काले बादल छाए हुए हैं. गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर को ही यह घोषणा कर दी थी कि दिल्ली में रविवार के दिन तेज बारिश की संभावना है. आज हुई बारिश से लोगों को उमस से काफी राहत मिली है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि मानसून दिल्ली में एक हफ्ते देरी से आया है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई में एक हफ्ते देरी से आने की भरपाई हो जाएगी. विभाग ने यह जानकारी दी है कि जून में अनुमान से 11 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन जुलाई में इसकी भरपाई हो जाएगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मौसम विभाग के अधिकारी बीपी यादव ने बताया कि इस बार मानसून से दिल्ली-एनसीआर में 223 सेमी तक बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों में बारिश होते ही दिल्ली के ऊपर से बादलों का अवागमन तेज होगा जिससे उत्तर भारत के इस इलाके में बारिश होने की संभावना बढ़ती है.

Tags

Advertisement